पता है, एक मॉल में स्थित कपड़ों के शोरूम में एक ड्रेस 3 महीनों से शो पीस के तौर पर लगी हुई थी। उसे कोई नहीं खरीदता था। शोरूम के मालिक ने सोचा कि अगले दिन उस ड्रेस को अंदर रख देगा। उसी दिन एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शूटिंग के लिए मॉल में आई। उसकी नजर उस ड्रेस पर पड़ी, उसने तुरंत उस ड्रेस को खरीद लिया। 3 दिन बाद एक राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका के लिए उसने उसी ड्रेस में फोटोशूट कराया। इसका प्रभाव यह हुआ कि रातों-रात उस शोरूम के मालिक के पास उस तरह की ड्रेस के लिए हजारों की संख्या में ऑर्डर आ गए।
तुम्हें पता है, हमारी कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जब तक मैंने तुम्हें नहीं देखा था तब तक सब कुछ सामान्य था। जब तक तुम मुझे पसंद नहीं आई थी तब तक सब कुछ सामान्य था, जब तक मैंने तुम्हें अपनी आराधना नहीं बनाया था तब तक सब कुछ सामान्य था लेकिन जैसे ही मैंने तुम्हें लिखना शुरू किया तब से हजारों की संख्या में तुम्हें खोजने लगे। वे जानना चाहते हैं कि मेरी 'क्वीन' कौन है? कौन है जिसने मुझे बनाया? कौन है जिससे मुझ जैसा लड़का मोहब्बत कर बैठा?
सुनो, मैं मानता हूं कि मुझे बनाने में तुम्हारा अहम योगदान है। अगर मैं तुम्हें अपना निर्माता कहूं तो गलत नहीं होगा। लेकिन कभी इस बात का अहंकार मत करना क्योंकि इस सच के साथ एक और सच भी जुड़ा है और वह सच यह है कि तुमको भी मैं ही बना रहा है। मैं जानता हूं कि मैं तुम्हारा निर्माण करूं यह वांछित नहीं है लेकिन अपने स्वाभिमान संरक्षण के लिए मेरे लिए ऐसा करने की अनिवार्यता है।
#क्वीन
No comments:
Post a Comment