सबसे ज्यादा पढ़ी गईं पोस्ट

Wednesday, June 29, 2016

आज फिर वहां गया था

पता है आज पूरे 1 साल 9 महीनों के बाद उस जगह पर गया था जहां पर कभी तुम्हारे सामने बैठे-बैठे मेरी आंखें नम हो गई थीं। हां वही, नोएडा का स्टेलर आईटी पार्क... लेकिन पता है उस टेबल पर नहीं बैठा जहां हम आखिरी बार साथ बैठे थे, पर वह मेरे सामने ही थी... उस दिन मेरी आंखों में आई हुई नमी की वजह तो याद ही होगी तुम्हें.... कितने प्यार से लेकर आया था तुम्हारे लिए वह तोहफा...तुमने भी उतने ही प्यार से उसे स्वीकार किया था लेकिन उसे खोल कर देखने के बाद तुमने मुझे वापस बुलाया और एक आधारहीन वजह बता कर उसे लेने से मना कर दिया... कैसे वापस ले लेता उस चीज को जिसे खरीदने के लिए मुझे बेइंतहा संघर्ष करना पड़ा था।
सच कह रहा हूं, अगर उस दिन तुम उसे अपने पास न रखती तो मुझे बहुत दुख होता... पर उस दिन की तरह आज मेरी आंखों में आंसू नहीं थे... बहुत खुश था मैं...मेरे साथ आज मेरे कई स्टूडेंट्स भी थे...पता है वे सब भी तुम्हारे बारे में पूछते रहते हैं...
खैर छोड़ो ये सब, बस इतना बताना चाहता हूं कि बिना तुम्हारे उस जगह पर बिलकुल रौनक नहीं लगती...
#क्वीन