सबसे ज्यादा पढ़ी गईं पोस्ट

Tuesday, June 28, 2016

तुम्हारे होने की वजह

लोगों की हकीकत ने हालात बदल दिए, पर वह सपना आज भी जिंदा है...सपनों को हमेशा ज़िंदा रखना चाहिए...
सोचो अगर मैंने अपने सपनों को मार दिया होता तो क्या तुम 'क्वीन' बन पाती...
अगर मैं अपने सपनों को मार देता तो क्या लोग तुम्हें जानने की कोशिश करते? तुम्हारे ज़िंदा होने का कारण मेरे सपनों का जिंदा रहना है...
‪#‎क्वीन‬

तुमसे ही तो सीखा है

मेरी जिन बातों को तुम बड़ी आसानी से अनसुना कर देती थी, वे सामान्य बातें नहीं थीं, उन बातों के हर एक शब्द में बस तुम्हारा ही अहसास तो होता था...मेरी ओर चुपके से एक नजर देख कर निगाहें फेर लेना बड़ा आसान था ना तुम्हारे लिए, लेकिन तुम्हारी उस अनदेखी का दर्द आज भी दिल की गहराइयों में दबा बैठा है। तुम्हारी एक झलक के लिए अपने उसूलों तक से बगावत कर लेता था... आसान नहीं था मेरे लिए वह सब करना लेकिन करता था, जानती हो क्यों? क्योंकि तुम्हारी बेरुखी को करीब से महसूस करने की आदत पड़ गई थी...
मोहब्बत में शर्तें नहीं होतीं, बस यही मानकर तुम्हारी हर एक बात को मानता गया, मुझे तो इतना ख्याल भी नहीं रहा कि मैं तो शर्त नहीं रख रहा था लेकिन अनजाने में तुम्हारी हर एक शर्त को मानता जा रहा था। क्या मैं गलत था? नहीं, मैं तब भी सही था और आज भी सही हूं... मैं तुम्हारे सामने जितना कमजोर पड़ता था, आज परिस्थितियों के सामने उतनी ही मजबूती से खड़ा रहता हूं....
जब वह सब कुछ झेल लिया तो उसके सामने तो यह कुछ भी नहीं है... मेरी कमजोरियों को मेरी ताकत तुमने ही तो बनाया था... मुझे पता है आज तुमको मेरी बेरुखी परेशान करती होगी लेकिन यह भी तो तुमने ही सिखाया है ना....
‪#‎क्वीन‬